चीन सीमा के पास भारतीय सेना का “ऑपरेशन सहायता” सफलता पूर्वक पूरा हुआ 

Slider उत्तराखंड

भारतीय सेना का आपातकालीन “ऑपरेशन सहायता” सफलता पूर्वक पूरा हुआ आईबेक्स ब्रिगेड (IBEX BRIGADE ) को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद कहा ।

जवबीर सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष निवासी गॉव नन्दप्रयाग जिला चमोली उत्तराखंण्ड नेशनल कैडेट कोर के पर्वतारोहण दल के साथ नीति दर्रा चाइना सिमा सीमा के पास के इलाके मे कार्यरत हैं। आज 20 सितम्बर 2024 रात्री 00:20 प्रातः (लगभग मध्य रात्री) में उनको हाप्पो कि समस्या हुई। जिसके चलते शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा में गिरावट पैदा हुई। मामले कि गंभीरता को भापते हुए भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड (IBEX BRIGADE ) तुरन्त मध्य रात्री में तत्काल “ऑपरेशनसहायता” के साथ आपातकालीन बचाव कार्य शुरु किया। तकरीबन 12 किलोमीटर हिमालय की ठंडी पहाड़ी इलाके मे नदी नाले और दुर्गम रास्तों से होते हुए जयबीर सिंह नेगी को सेना के जवानों पैदल रास्ता तय करते हुए निकटतम सडक मार्ग तक पहुंचने में अपना कर्तव्य निभाया ।

इस दौरान संकट के समय भारतीय सेना के आईबेक्स ब्रिगेड (IBEX BRIGADE ) के जवानों ने जयबीर नेगी को ऑक्सीजन तथा प्राथमिक उपचार दिया। और स्ट्रैचर कि मदद से रेस्क्यू किया। इस के बाद जयबीर सिंह नेगी को मुख्य सड़क मार्ग के द्वारा जोशीमठ में स्थित सैन्य अस्पताल में भेजा जा रहा है। जहॉं पर उनका इलाज किया जायेगा।  भारतीय सेना ऐसे दुर्गम इलाकों मे नागरिको कि सुरक्षा के लिए हमेषा तत्पर रहती है। एक बार फिर हिमालय पर्वतों की ठंडी चोटी से भारतीय सेना ऑपरेशनसहायत अदम्य साहस के साथ पूरी निष्ठा, कर्तव्य व सेवा भाव का परिचय देते हुए पूरा किया।  इसलिए हम भारतीय सेना को शतः शतः नमन करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *