झारखंड:
झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी एक करोड़ के इनामी नक्सली- मिसिर बेसरा ने किया आत्मसमर्पण ।
चाईबासा जिला अंतर्गत लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर भाकपा (माओ) संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य वांछित “एक करोड़ इनामी नक्सली- मिसिर बेसरा” दस्ता के 02 महिला एवं 01 नाबालिक समेत कुल 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
चाईबासा जिला में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के प्रभाव से प्रभावित होकर, भाकपा (माओ) संगठन के केंद्रीय कमेटी के सदस्य बनाए जाने वाले “एक करोड़ इनामी नक्सली- मिसिर बेसरा” नामक दस्ता के 15 सदस्यों का परिचय सामने आया है। इस दस्ते में 02 महिला और 01 नाबालिक समेत अन्य 12 नक्सलियों ने शामिल होने का फैसला किया है।
नक्सल गतिविधियों को बढ़ावा देने और सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हिंसक प्रतिक्रियाएं करने के लिए नक्सलियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही, नक्सलियों को समर्थन प्रदान करने और उन्हें संगठित रूप से काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। नक्सल विरोधी अभियान के माध्यम से नक्सलियों के संगठन में महिलाओं और युवाओं को समझा बुझाकर देश हित के लिए भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक जोर शोर से चलाया जा रहा है।
आत्मसमर्पण: चाईबासा जिला अंतर्गत लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर भाकपा (माओ) संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य वांछित "एक करोड़ इनामी नक्सली- मिसिर बेसरा" दस्ता के 02 महिला एवं 01 नाबालिक समेत कुल 15 नक्सलियों ने …1/2 pic.twitter.com/xzWCic3fvg
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) April 11, 2024