हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान सामने आया है जिसमें वह कहते हैं कि “हिमाचल से छह बाकी विधायकों को भाजपा द्वारा अगवा किया गया है जिसको लेकर बागी विधायकों के परिवार वाले बहुत चिंतित हैं वह लगातार उनसे संपर्क साधना चाहते हैं पर सुरक्षा इतनी कड़ी करी गई है कि उनसे बात करना संभव हो रहा है साथ ही चंडीगढ़ से उन्हें कहां ले जाया गया यह उन्हें अभी पता नहीं है.”
बीते शुक्रवार 8 मार्च को हिमाचल के 6 कांग्रेसी विधायक व तीन निर्दलीय विधायकों को लेकर भाजपा के दो विधायक स्पेशल विमान से चंडीगढ़ से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह टिहरी गढ़वाल के कौड़ियाला में ताज होटल पहुंचे। आज सुबह से ताज होटल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया है बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को ताज होटल में ठहराया गया है।
Exclusive: On Friday, March 8, two BJP MLAs along with 6 Congress MLAs and three independent MLAs from Himachal reached Dehradun Airport from Chandigarh by special plane from where they reached Taj Hotel in Kaudiyala, Tehri Garhwal. https://t.co/pLQPkooMEa pic.twitter.com/L9PejhzTYI
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) March 9, 2024