उत्तराखंड/ कोटद्वार :
उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में कोटद्वार में एक चुनावी रैली में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह।
कोटद्वार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “जब भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई, तो हमारे चुनाव घोषणापत्र में मांग की गई कि देश में कोई धर्म-आधारित कानून नहीं होगा, केवल समान नागरिक संहिता मौजूद होगी।” मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है, पार्टी के हालिया घोषणापत्र में, पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में यूसीसी लागू करने का उल्लेख किया है।
#WATCH | Uttarakhand: Addressing a public rally in Kotdwar, Union Home Minister Amit Shah says, "When the Bharatiya Jana Sangh was founded, our election manifesto demanded that no religion-based laws will exist in the country, only a Uniform Civil Code will exist. I am proud to… pic.twitter.com/q7PzpyTqOi
— ANI (@ANI) April 16, 2024
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान और उत्तराखंड के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना है. उन्हें नहीं पता कि कश्मीर को बचाना गढ़वाल के जवानों के पास है.” अधिकतम मात्रा में खून बहाएं…उन्होंने जनरल बिपिन रावत जैसे नायक का अपमान किया है।”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में आयोजित एक जनसभा में हिस्सा लेते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह एक शुभ दिन है। आज दुर्गा अष्टमी है और इस अवसर पर मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं… मैं कहना चाहूंगा कि हमने पूरे उत्तराखंड में देखा है और हर जगह लोगों से बात की है। एक ही माहौल है।” पूरे उत्तराखंड में हर कोई कह रहा है कि पीएम मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं। एनडीए सरकार बनाने जा रही है। सवाल यह है कि हमें 400 से ऊपर कितनी सीटें मिलेंगी।”
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in a public meeting organized in favour of the BJP candidate Anil Baluni. HM Amit Shah also present.
CM says, "This is an auspicious day. It is Durga Ashtami today and I extend my greetings to… pic.twitter.com/0JX1U7ui9O
— ANI (@ANI) April 16, 2024