जोशीमठ: आईबेक्स ब्रिगेड में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

Slider उत्तराखंड

जोशीमठ: 

कारगिल विजय दिवस पर देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि आज, सम्पूर्ण भारत वर्ष, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और अटूट समर्पण के सम्मान में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। हमारे सशस्त्र बलों ने वर्ष 1999 में इसी दिन, कारगिल युद्ध में निर्णायक जीत दर्ज की।

कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए उस अदम्य साहस, पराक्रम और हौसले की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे वतन की संप्रभुता की रक्षा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी। इन वीरों की वीरता और प्रतिबद्धता आज भी हर भारतीय को प्रेरित करती है।

हमारे वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईबेक्स ब्रिगेड ने जोशीमठ स्टेशन में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया, जहां नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सैन्यकर्मी, पूर्व सैनिक, स्थानीय स्कूली बच्चे और वीर गौरव सेनानी एकत्र हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और इसके बाद कारगिल के वीरों का अभिनंदन किया गया। इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने के लिए सेना की इकाइयों द्वारा पाइप बैंड तथा हथियार प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया।

हम सभी कारगिल युद्ध के नायकों की विरासत का सम्मान करते हैं इसलिए आइए एक बार फिर से हम सभी अपने सशस्त्र बलों का सहयोग करने व एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरायें। आज के दिन, हम न केवल जीत को याद करते हैं, बल्कि उस बलिदान और समर्पण को भी अपने मन मस्तिष्क में रखतें हैं जो हमारे राष्ट्र की भावना को परिभाषित करता है।

इस अवसर पर, ब्रिगेडियर मनदीप सिंह ढिल्लों, विषिष्ट सेवा मैडल, कमान्डर नवीं स्वतंन्त्र पर्वतीय बिग्रेड समूह ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल स्मरण का ही दिन नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का दिन है। हम अपने सैनिकों और उनके परिवारों की अदम्य भावना को सलाम करते हैं जो इस दौरान मजबूती से खड़े रहे तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में भी अपनी बहादुरी से राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *