महाअष्टमी पूजा पूरे श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई

Slider उत्तराखंड

देहरादून :  

जलवायु टावर्स, झाझरा, देहरादून में महाअष्टमी पूजा पूरे श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। सुबह से ही पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने माता दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुबह की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और ढाक की गूंज के बीच सम्पन्न हुई। इसके उपरांत भक्तों ने सामूहिक रूप से अष्टमी की अंजलि दी। पूरे वातावरण में धूप-धूनो की सुगंध और घंटियों की ध्वनि से गहन भक्ति भाव व्याप्त हो गया। दोपहर में श्रद्धालुओं के लिए पारंपरिक भोग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शाम को संध्या आरती का आयोजन हुआ, जिसमें दीप, शंख, घंटियाँ और सामूहिक भक्ति गीतों ने पंडाल को आध्यात्मिक और दिव्य ऊर्जा से आलोकित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री नेहा जोशी, (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड) ने पूजा-अर्चना में सहभागिता की और माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे इस सामूहिक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन की सराहना की और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।

इस समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों एवं समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें मृगेन्द्र चौधरी, तोरित मित्रा, स्वागत चट्टोपाध्याय, तनुप्रिया चौधरी, अरुप चक्रवर्ती, सुधीर जैन, देबज्योति, डॉo रीमा पंत देबाशीष, विनय काण्डपाल, सौमित्रा जाना, अमित दास, संदीप नंदी, राजकुमार, सरस्वती साहा, जॉली, रीमा चक्रवर्ती, राजीब, समर, तापस गोस्वामी और अभिषेक रंजन प्रमुख रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक गरिमामय बनाया। दुर्गा पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं, निवासियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि उत्सव का क्रम आगे महानवमी और विजया दशमी (विसर्जन) तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *