देहरादून :
जलवायु टावर्स, झाझरा, देहरादून में महाषप्तमी के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा के अनुष्ठान भक्ति और पारंपरिक उत्साह के साथ प्रारंभ हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निवासी, परिवार और श्रद्धालु एकत्र होकर पावन विधियों में सम्मिलित हुए। सुबह की शुरुआत शुभ केला बउ (कोला बउ) स्नान से हुई, जो मां दुर्गा की दिव्य ऊर्जा के आह्वान का प्रतीक है।
इस अनुष्ठान को पूर्ण श्रद्धा से सम्पन्न किया गया, जिसके बाद सुसज्जित केला बउ को भगवान गणेश के समीप स्थापित किया गया और पूजा की औपचारिक शुरुआत हुई। इसके उपरांत महाषप्तमी पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक ढाक की गूंज के साथ सम्पन्न हुई, जिसने पूरे पंडाल को भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया। शाम को संध्या आरती ने वातावरण को और भी पावन बना दिया।
श्रद्धालुओं ने दीप, शंख, धूप और मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक आराधना की, जिससे पूरे परिसर में दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। जलवायु टावर्स दुर्गा पूजा समिति देहरादून के नागरिकों को सादर आमंत्रित करती है कि वे आगामी अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर भक्ति, संस्कृति और सामूहिकता की इस भावना का अनुभव करें।
इस समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों एवं समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें मृगेन्द्र चौधरी, तोरित मित्रा, स्वागत चट्टोपाध्याय, तनुप्रिया चौधरी, अरुप चक्रवर्ती, सुधीर जैन, देबज्योति, देबाशीष, विनय काण्डपाल, सौमित्रा जाना, अमित दास, संदीप नंदी, राजकुमार, सरस्वती साहा, जॉली, रीमा चक्रवर्ती, राजीब, समर, गार्गी भट्टाचार्य, तापस गोस्वामी और अभिषेक रंजन प्रमुख रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक गरिमामय बनाया।