31 जून 2025 को वन विभाग से सम्बंधित एक बिल जो कि वन विभाग के अधिकारी श्री संजीव चतुर्वेदी के नाम से सोशल मीडिया के जरिये जागृती मीडिया को प्राप्त हुआ जिस के आधार पर खबर चलाई गई थी । इस खबर पर वन विभाग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के प्रवक्ता श्री मनोज खन्ना द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए जागृती मीडिया को लीगल नोटिस जारी कर सम्पर्क साधा गया। जिसका संज्ञान लेते हुए हमने अधिकारी श्री संजीव चतुर्वेदी से फोन पर बात कर उनका पक्ष लिया उन्होंने खबर में प्रयोग शब्दों व बिल की जानकारी देते हुए इसे निराधार बताया ।
इसका संज्ञान लेते हुए jagritimedia.com के सम्पादक पवन नेगी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए श्री संजीव चतुर्वेदी से बातचीत कर उनका पक्ष लिया व उनसे माफी मांगते हुए खबर को तुरंत jagritimedia.com न्यूज़ पोर्टल से हटाया गया।
इस तरह की खबरों पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है जिसमे दूसरे पक्ष से जानकारी लिए बगैर खबरों को यूंही सोशल मीडिया पर जारी कर दिया जाता है। जिससे एक अधिकारी की छवि खराब हो सकती है।
सोशल मीडिया के इन माध्यम से बिल प्राप्त हुए