खानपुर में रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Slider उत्तराखंड

ब्लॉक सभागार खानपुर में 4 और 5 फरवरी को पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

खानपुर: ब्लॉक सभागार में पंचायती राज विभाग और गीतशा सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सहायक विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी, एडीओ उद्यान विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की। जिला पंचायती राज अधिकारी महोदय के द्वारा प्रतिनिधियों को गांव में सभी योजनाओं की समीक्षा और मूल्यांकन के साथ साथ सभी प्रतिभागियो को सही से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसकी जानकारी जन समुदाय तक पहुचाने हेतु जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं और अनुभवों को भी साझा किया।
इसके अलावा, संस्था के ट्रेनर ने पंचायती राज एक्ट, सेवा का अधिकार अधिनियम, सिटीजन चार्टर और राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही द्वितीय दिवस में सभी प्रतिभागियो को मंरेगा, आर टी आई, केंद्र पोषित योजनाये, पी डी आई, और ई ग्राम स्वरोजगार पोर्टल की जानकारी दी गयी. अंत में सहायक विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *