देहरादून:
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स, पुणे के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनाक 15 नवंबर, 2025 से पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला “सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स” का आयोजन गया। यह कार्यशाला गणितीय विश्लेषण के एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आधुनिक क्षेत्र पर केंद्रित है।
इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स का गहरा संबंध ज्यामिति, आंशिक अवकल समीकरणों तथा गणितीय भौतिकी से है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश और विदेश के अग्रणी शोधकर्ताओं तथा युवा वैज्ञानिकों के बीच अकादमिक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा।
कार्यशाला के प्रथम दिवस के दौरान प्रो. केंगो हिराची, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान, प्रो. मार्को अबाते, यूनिवर्सिटी ऑफ पीसा, इटली, प्रो. कौशल वर्मा , आई.आई.एस.सी., बंगलौर द्वारा विशेष तकनीकी सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मिनी कोर्स पर व्याख्यान दिए गए । इसी क्रम में प्रो. युसाकु टिबा, जापान तथा डॉ. मयुरेश लोंढे द्वारा आमंत्रित व्याख्यान व्याख्यान दिए गए ।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि यह कार्यशाला ज्ञान-विनिमय, शोध सहयोग और अकादमिक नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। डॉ राणा ने बताया की इस कार्यशाला में 07 आई.आई.टी, 05 आई.आई.एस.इ.आर. समेत देश एवं विदेश के 10 से अधिक शोधार्थी द्वारा प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन युवा शोधकर्ताओं को नई दिशा देने के साथ-साथ देहरादून को उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में यूकॉस्ट की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेगा।
इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का संयोजन डॉ. गोपाल दत्त (बी.बी.एयू, लखनऊ), डॉ. संजय कुमार पंत (दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. विक्रमजीत सिंह चंदेल (आईआईटी कानपुर) एवं डॉ. राजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में जापान, आयरलैंड, इटली, तुर्किये, भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से 60 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
