उत्तर प्रदेश/ लखनऊ:
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सपा मुखिया दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद अपर्णा यादव के मैनपुरी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आई है। जिसके बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ...”मुझे इस बात का संज्ञान नहीं है क्योंकि मैं अभी क्षेत्र में हूं और वो पहले भी मिलीं हैं कई बार और अब भी मिल रही है तो इसमें कोई रोक टोक तो नहीं हैं। कोई भी किसी से भी मिल सकता है।”
वहीं डिंपल यादव से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि भाजपा अपर्णा यादव को मैनपुरी सीट लोकसभा सीट से टिकट देने का मन बना रही हैं… इस सवाल पर डिंपल यादव ने जवाब देते हुए कहा कि… ” समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रही है, जिसमें मैनपुरी की सीट में सपा अपने मजबूत इरादों के साथ खड़ी है और हमें जनता का प्यार और साथ एक बड़े विश्वास के साथ मिल रहा है।”
वहीं सपा नेता डिंपल यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के EVM पर दिए बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.. लोगों में ईवीएम को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और जनता के बीच असमंजस की स्थिति हैं। EVM पर कई बार मतदाताओं की शिकायत रही है कि “हमने वोट तो इस पार्टी को दिया लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है।” तो इस विवाद को साफ करना चाहिए। भले ही EVM ठीक भी हो तभी भी लोग चाहते हैं कि चुनाव बैलेट पेपर से ही होने चाहिए। विश्व में ज्यादा तर देशों में बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहा है।