देश के कई राज्यों में सूर्य देव ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं। जिसके चलते कई शहरों का पारा ज्यादा ही बढ़ने लगा है। गर्मियों की बात हो और राजस्थान का नाम न लिया जाए तो अतिशियोक्ति होगी राजस्थान में गर्मियों के दिनों में भीषण तापमान झेलना पड़ रहा है। राजस्थान के सभी जिलों में इस समय कंठ सूखा देने वाली भीषण गर्मी और लू चल रही है। बात करे भारत-पाकिस्तान के पश्चिमी बोडर की तो गर्मियों के दिनो में आसमान से मानो जैसे आग के गोले बरस रहे हो। राजस्थान के रेतीले मरुस्थल मानो आग कि भट्टी बन चुकी है। वहीं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर में आज का तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है । इस जलते रेगिस्तान के अंगारे जैसी सरहद में भारतीय बी.एस.एफ के जवान देश की सुरक्षा के लिए निरंतर देश सेवा के लिए गस्त लगते हैं।