धामी सरकार के आज दो साल पूरे । भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ठीक दो साल पहले राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी और उन्हें सरकार में मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए जनता से आग्रह किया कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को भारी बहुमत से जीते थे। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में भी जनता से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ने और नये कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2 साल की अवधि में राज्य सरकार ने बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कई योजनाओं को आगे बढ़ाया है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन भारी संख्या में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाया जायेगा।
वहीं हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के दो सालों की बधाई देते हुए भाजपा की डबल इंजन की सरकार के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि आज जन आशीर्वाद कार्यक्रम में मेरा सत साथ देने के लिए पहुंचे उत्तराखंड नके यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया साथ ही मुझे आशीर्वाद देने पहुंची देवतुल्य जनता का मैं ह्रदय से आभारी हूं। इस अपार स्नेह के लिए आपका सदा ऋणी रहूंगा। आपने कंधे से कंधा मिलाकर जिस साहस का परिचय मुझे दिया है, उसके परिणाम आपको विकास कार्यों के रूप में देखने को मिलेंगे। पिछले कुछ दिनों से हर पल महसूस हुआ है कि आप सब इस नई यात्रा के लिए तैयार हैं।