यूकास्ट राज्य में 1000 महिला उद्यमियों को प्रक्षिशित करने की दिशा में कार्य करेगा: प्रोo दुर्गेश पंत

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकास्ट देहरादून के द्वारा उत्तराखंड राज्य की महिला उद्यमियों को प्रक्षिशित करने के लिए यूकास्ट के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ यूकास्ट देहरादून में किया। इस अवसर पर प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकोस्ट ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के‍‍
द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को अन्य हिमालयी राज्यो के लिए एक माडल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में यूकास्ट में आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिला उद्यमियों को जूट बैग बनाने, फल प्रसंस्करण, बेकरी उत्पाद, ऐपण आर्ट एंव हाइड्रोपोनिक पद्धति से सब्जी उगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रक्षिशित करके स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चंपावत में महिला प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की घोषणा गयी है और राज्य के अन्य जिलों में भी यूकास्ट द्वारा महिला उद्यमियों को प्रक्षिशित करने के लिए महिला प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रो दुर्गेश पंत ने सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण कर महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक श्री देवेन्द्र सिंह, डॉ बिपिन सती, श्री विजय, विजय, विभिन्न गांवों से १०० से अधिक महिला उद्यमियों ने प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *