38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम की प्रतियोगिताओं ने शानदार समापन के साथ भारतीय शूटरों की बेहतरीन कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल और मानसिक शक्ति से दर्शकों को प्रभावित किया।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन प्रतियोगिता में नीरज कुमार (सेवाएँ) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान, नीरज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मानसिक शक्ति का होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जीवन में सफलता हमेशा नहीं मिलती। कभी-कभी हमें असफलताओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह असफलताएं ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। हमें अपनी गलतियों से सीखने की आवश्यकता है।” वहीं, मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। तीसरे स्थान पर स्वप्निल सुरेश खुशाले (महाराष्ट्र) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में हरियाणा की सुरुचि और प्रमोद की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। इस जोड़ी ने शानदार तालमेल और कड़ी मेहनत से यह महत्वपूर्ण जीत हासिल की। सुरुचि ने संवाद में कहा, “कड़ी मेहनत के बिना सफलता मुश्किल है। यह गोल्ड मेडल हमारी निरंतर मेहनत का परिणाम है।”राजस्थान की अंजली शेखावत और उमेश चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि महाराष्ट्र की राही सरनोबत और प्रणव अरविंद पाटिल ने कांस्य पदक हासिल किया।
इन सभी विजेताओं ने अपनी मानसिक शक्ति, समर्पण और कठिन परिश्रम से यह साबित किया कि भारतीय शूटरों का खेल जगत में एक विशिष्ट स्थान है। 38वें राष्ट्रीय खेलों ने देश भर से आए शूटरों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया।
संवाददाता
देवांशी सिंह
वांशी सिंह दून विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य में एमए की छात्रा हैं। उन्हें साहित्य और पत्रकारिता में गहरी रुचि है। अपनी रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण से, देवांशी युवा साहित्यिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में एक उभरती हुई आवाज बनकर सामने आ रही हैं