देहरादून में जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम महज कुछ अंकों के अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गई, लेकिन उनके संघर्ष और जुझारूपन ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं, महिला वर्ग में भी उत्तराखंड की बेटियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचनजंगा हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को उनकी मेहनत व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर खेल मंत्री ने उत्तराखंड की पुरुष टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और फाइनल में भी जबरदस्त संघर्ष किया। मामूली अंतर से गोल्ड मेडल हाथ से निकल गया, लेकिन खिलाड़ियों की जुझारू मानसिकता सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि आने वाले इवेंट्स में उत्तराखंड की टीमें गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगी।”
उन्होंने महिला टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटियों ने शानदार खेल दिखाया है और यह उपलब्धि राज्य में नेटबॉल को और ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगी।
मेजबानी की हुई सराहना
ऑल इंडिया नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने उत्तराखंड में आयोजित इस प्रतियोगिता की भव्य मेजबानी की प्रशंसा करते हुए कहा,
“मैंने कई बार राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है, लेकिन इस तरह की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं देखी। खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं, रहने-खाने की व्यवस्था और आयोजन की गुणवत्ता सराहनीय है। खेल मंत्री रेखा आर्या और पूरी आयोजन समिति को धन्यवाद और शुभकामनाएं।”
नेटबॉल के विजेता
पुरुष वर्ग
🥇 गोल्ड – हरियाणा
🥈 सिल्वर – उत्तराखंड
🥉 ब्रॉन्ज – हिमाचल प्रदेश, दिल्ली
महिला वर्ग
🥇 गोल्ड – हरियाणा
🥈 सिल्वर – राजस्थान
🥉 ब्रॉन्ज – उत्तराखंड, तेलंगाना
उत्तराखंड की इस उपलब्धि ने राज्य के खेल प्रेमियों में नई उम्मीदें जगा दी हैं। अब सभी की निगाहें आने वाले नेटबॉल इवेंट्स पर टिकी हैं, जहां खिलाड़ी गोल्ड मेडल लाने के लिए पूरे जोश और जुनून के साथ मैदान में उतरेंगे।