नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के हालात बेहद खराब बने हुए है। इस वर्ष राजधानी दिल्ली में हीट वेव का असर आज तक इससे पहले देखने को नहीं मिला । हीट वेव ने दिल्ली के कई दशकों पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बार गर्मी के मौसम में जितने दिनों हीटवेव की स्थिति देखने को मिली वो पिछले 74 सालों में सबसे ज्यादा है। इस वर्ष दिल्ली में मई और जून के मध्य तक जिस तरह की गर्मी देखी गई है वो कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है। पिछले महीने 29 मई को दिल्ली तापमान 46.8 दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि 29 मई 1944 में दर्ज किए गए 47.2 डिग्री के बाद दूसरा सबसे अधिक तापमान है। 1998 में दिल्ली का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।