चीन के दौरे पर गए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से जुड़ी बड़ी खबर आ रही हैं । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अभी तक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को समय नहीं दिया है।
मुइज्जू कल से केवल चीनी प्रांत के प्रांतीय नेताओं से मिल पाए हैं।
मुइज्जू अब भारत की तारीखों की तलाश में है। मालदीव के अधिकारियों ने कहा कि देश सभी मामलों पर मौजूदा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत के साथ जुड़ने को उत्सुक है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अपने ही देश मे भारी विरोध शुरू हो गया है। कई संगठनों ने बयान जारी कर मालदीव के मंत्रियों द्वारा हिंदुओं और भारतीयों के खिलाफ की गई असंसदीय टिप्पणियों की निंदा की। संगठनों ने कहा, भारतीय सदैव हमारे मित्र हैं।
ये संगठन हैं मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI), नेशनल होटल्स एंड गेस्टहाउस एसोसिएशन ऑफ मालदीव (NHGAM), मालदीव एसोसिएशन ऑफ यॉट एजेंट्स (MAYA) और नेशनल बोटिंग एसोसिएशन ऑफ मालदीव।