केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने उत्तराखंड जी जनता को दी एक बड़ी सौगात । उत्तराखंड देश का पहला हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) वाला प्रदेश होगा ।
उत्तराखंड एम्स ऋषिकेश में देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) की शुरुआत करने का निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सेवा लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ सड़क सुविधाएँ कम होती हैं। हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात रहेगा जो उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी प्रभावी बनाएगा। यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को त्वरित मेडिकल सहायता मिले ।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए इस सेवा पर विस्तार से बताया
Union Civil Aviation Minister, Jyotiraditya Madhavrao Scindia gave a big gift to the people of Uttarakhand. Uttarakhand will be the first state in the country to have Helicopter Emergency Medical Service (HEMS) #PMModi #OTDirecto15F #jjk251 #WellingboroughByElection #bbcqt #bbcqt pic.twitter.com/evw2gOQK82
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) February 16, 2024