रुड़की: कांग्रेस की अवस्थाओं की रैली में पीएम मोदी पर गर्जी प्रियंका गांधी

Slider देश

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव माहौल उत्तराखंड में गरमाता जा रहा है। जैसे-जैसे भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता देवभूमि में चुनावी जनसभा करने पहुंच रहे हैं। जम कर दोनों पार्टियों नेता एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं।

आज शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक जनसभा को सम्बोधित करने हरिद्वार जिले के रुड़की शहर पहुंची थी। जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा,वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया। प्रियंका गांधी ने हरिद्वार से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची थी। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरा धमका कर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने का काम कर रहे हैं । प्रियंका गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों के 16,000 करोड़ माफ़ कर दिये गए और एक तरफ देश का किसान अपने छोटे छोटे कर्ज के लिए आत्महत्या कर रहे हैं।
आम जनता मेहनत मजदूरी कर आज बहुत बड़ी महंगाई से झूझ रही है और मोदी सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।

केंद्र सरकार पर जीएसटी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जीएसटी के बहाने केंद्र सरकार छोटे उद्योगों से जुड़े व्यापारियों को लूटने का काम कर रही हैं। केंद्र सरकार के पास न तो युवाओं को रोजगार देने की कोई गारेंटी है न ही कोई योजना ।

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिलाओं की सुरक्षा पर उंगली उठाई और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उत्तराखंड की भर्ती प्रक्रिया हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच की बात कही।

रुड़की में कांग्रेस रैली में संगठन की कमी 

रुड़की में डीएवी कैंपस में हुई कांग्रेस की चुनावी रैली में संगठन की कमी नजर आई । जनसभा में आये लोगों को दिशानिर्देश देने वाला कोई भी नेता न मंच पर और न ही पंडाल में नजर आया। मीडिया कर्मियों को भी भीड़ ने ठीक से काम नहीं करने दिया। जिस कारण मीडिया और कांग्रेस से स्पोर्ट्स के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। वहीं मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मीडिया को ही बिकाऊ कह डाला। प्रियंका गांधी ने देश की 90 प्रतिशत मीडिया को बिकाऊ कहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *