लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज सुबह से ही जारी है । जहाँ एनडीए 294 सीटो पर अपनी बढ़त बनाये हुए है वहीं इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे चल रहा है।
बात करे उत्तराखंड में तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार से उत्तराखंड की जनता खुश नजर आ रही हैं । मतगणना के शुरुआती समय से ही उत्तराखंड की पंचों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जबरदस्त बढ़त हासिल किए हुए हैं ।
1. अल्मोड़ा से भाजपा के उम्मीदवार अजय टम्टा 2,21,259 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा से बढ़त बनाये हुए हैं।
2. गढ़वाल सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी 1,49,417 वोटो से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल से बढ़त हासिल किए हुए हैं।
3. नैनीताल से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट सबसे ज्यादा 3,21,728 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से आगे चल रहे हैं।
4. हरि की नगरी हरिद्वार सीट से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 1,40,845 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से आगे चल रहे हैं।
5. बात करे टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की तो भाजपा उम्मीदवार रानी राज्य लक्ष्मी शाह 2,51,413 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह घंसौल से आगे चल रही हैं।