38वें राष्ट्रीय खेल में बास्केटबॉल 5×5 मुकाबले समाप्त, पंजाब और तमिलनाडु बने चैंपियन
38वें राष्ट्रीय खेल के बास्केटबॉल 5×5 मुकाबले छह दिनों तक भगीरथी हॉल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए। आखिरी दिन पुरुष और महिला वर्ग में फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले हुए, जिसमें पिछली बार के विजेताओं ने अपनी सफलता दोहराई।
पुरुष वर्ग: पंजाब ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
पुरुषों के फाइनल मुकाबले में पंजाब और तमिलनाडु के बीच टक्कर हुई। 37वें राष्ट्रीय खेल की तरह इस बार भी पंजाब ने बाज़ी मारी और 80-64 के स्कोर से जीत दर्ज कर इस बार भी गोल्ड मेडल हासिल किया। इस मैच में तमिलनाडु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिल्ली और सर्विसेज की टीम आमने-सामने थीं। 37वें राष्ट्रीय खेल की तरह इस बार भी दिल्ली ने सर्विसेज को मात दी और 57-63 के अंतर से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
जीत के बाद पंजाब टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, “जीत कर बहुत अच्छा लग रहा है। पूरी टीम बहुत खुश है। उत्तराखंड में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग स्पोर्ट्स देखने आएं और सपोर्ट करें।”
महिला वर्ग: तमिलनाडु बना चैंपियन
महिला वर्ग में इस बार पदक विजेताओं का क्रम बदल गया। फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और केरल के बीच हुआ, जिसमें तमिलनाडु ने केरल को 79-46 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। इस मैच में केरल ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
दिलचस्प बात यह रही कि पिछली बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट तमिलनाडु ने 37वें गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट टीम को हराकर फाइनल का ये मैच जीता।
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कर्नाटक और पंजाब आमने-सामने आए। बेहद करीबी मुकाबले में कर्नाटक ने 76-77 के अंतर से जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
तमिलनाडु टीम की एक खिलाड़ी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है। उत्तराखंड में बहुत अच्छी सुविधाएं और शानदार रूम एकोमोडेशन हैं। मेरी विशेष अपील है कि भारत में सभी परिवारों को खेलों को जानना और देखना चाहिए।”
अब 3×3 बास्केटबॉल का रोमांच शुरू
बास्केटबॉल 5×5 मुकाबलों के समापन के साथ ही अब 3×3 बास्केटबॉल के पूल मुकाबले शुरू हो गए हैं। आगामी दिनों में इस प्रारूप के रोमांचक मैच खेले जाएंगे।
38वें राष्ट्रीय खेल में बास्केटबॉल मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।