गंगा सम्मान यात्रा पर निकले हरीश रावत का बड़ा हमला, बोले– “भाजपा का झूठ उजागर करने के लिए आखिरी दम तक लड़ूंगा”
देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। ‘गंगा सम्मान यात्रा’ पर निकले हरीश रावत ने कहा कि जैसे ही उन्होंने यह यात्रा शुरू की, वैसे ही उनके पुराने “कट्टर” दोस्त जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे, उन्हें भी “काम” मिलने लगा है।
हरीश रावत ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोग जो कांग्रेस से भाजपा में गए हैं, उनकी हालत भाजपा में ऐसी हो गई थी जैसे किसी ठंडी जगह पर जौंकों की होती है। जब तक बारिश नहीं होती, जौंक बस लपलपाते रहते हैं। अब मेरे बयान देने से उनको काम मिल गया, यह संतोष की बात है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा में गए उनके पुराने साथियों ने झूठ बोलने की कला भी जल्दी सीख ली है।
रावत ने भाजपा की सरकारों पर झूठ फैलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा की सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई हैं। पहला झूठ– जुमे की नमाज़ की छुट्टी और दूसरा– सत्ता में आकर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा।”
https://x.com/jagriti23091982/status/1913203572612727145?t=mPswCceoXHSMxqRqDb7lHQ&s=19
हरीश रावत ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि किसी अखबार या टीवी चैनल में उनके इन बयानों का कोई सबूत है तो सामने लाया जाए। उन्होंने कहा, “मैं 10 लाख रुपये इनाम देने को तैयार हूं, बस कोई दिखा दे कि मैंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने या जुमे की नमाज़ की छुट्टी देने की बात कब कही थी। अगर कोई प्रमाण मिल गया तो राजनीति छोड़ दूंगा… बल्कि अब तो मैं कहने लगा हूं कि दुनिया ही छोड़ दूंगा।”
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने यह भी ऐलान किया कि वह अपनी शेष शक्ति भाजपा के “झूठों” का पर्दाफाश करने में लगाएंगे।