सचिव गैरोला ने “मेरी योजना” पुस्तक श्री महंत देवेंद्र दास जी को महाराजभेंट की

Slider उत्तराखंड

देहरादून: 

आज श्री गुरु राम राय दरबार साहिब देहरादून में दीपक कुमार गैरोला- सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, उत्तराखंड शासन ने महंत देवेंद्र दास जी महाराज से भेंट कर कई महत्पूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही साथ उन्हें उत्तराखंड सरकार के ‘कार्यक्रम क्रियान्वयन’ विभाग द्वारा प्रकाशित ‘ मेरी योजना’ पुस्तकें भेंट कर सरकार की योजनाओं को ‘दरबार साहिब’ एवं ‘ गुरु राम राय एजुकेशनल ट्रस्ट’ के माध्यम से भी प्रचारित- प्रसारित करने का अनुरोध किया।

जैसा कि विदित है कि उत्तराखंड शासन में जब से संस्कृत शिक्षा विभाग में सचिव का दायित्व श्री दीपक कुमार गैरोला जी ने संभाला है, तब से वह लगातार प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत की अवसंरचना एवं उसके क्रमिक विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं, इसी क्रम में आज सचिव श्री दीपक गैरोला जी ने महंत देवेंद्र दास जी महाराज से भेंट की जिसमें निम्न विषयों को लेकर सार्थक चर्चा और भविष्य में विभिन्न अनुबंध किये जाने पर चर्चा हुई।

1- श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अंतर्गत संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं में लगेगी संस्कृत में नाम पट्टिका ।

2-महंत इंद्रेश अस्पताल के नाम के साथ-साथ उसके अंतर्गत विभागों/चिकित्सकों का नाम भी शीघ्र संस्कृत में लिखा हुआ दिखेगा।

उपरोक्त हेतु उत्तराखंड संस्कृत अकादमी अनुवाद करने में सहयोग प्रदान करेगी.

3-अब उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध एवं सबसे बड़े महंत इंद्रेश अस्पताल मेँ आधुनिक चिकित्सा के साथ बनेगा मंत्र चिकित्सा केंद्र– गहन रोगियों के मरीजों पर वेद मंत्रों यथा महामृत्युंजय जप, गायत्री मंत्र एवं दुर्गासप्तशती में अवस्थित देवी कवचम तथा अन्य वैदिक मंत्रों के माध्यम से भी क्रियात्मक अनुसंधान कर उपचार किया जायेगा.

4- दरबार साहिब द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों/शिक्षकों के साथ-साथ उपरोक्त अनुसंधान हेतु यदि अन्य संस्थाएँ, विद्यार्थी, शिक्षक भी आगे आना चाहते हैं तो दरबार साहिब द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जायेगा.

5.संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत अकादमी तथा श्री गुरु राम राय एजुकेशन ट्रस्ट के मध्य MOU की भी कार्यवाही की जायेगी जिससे द्वितीय राजभाषा के विकास, उत्थान, प्रचार- प्रसार एवं अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा

उक्त विषयों के साथ सचिव संस्कृत शिक्षा एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री गैरोला ने कहा की श्री गुरु राम राय दरबार साहिब प्राचीन और अर्वाचीन शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र रहा है. श्री गैरोला ने कहा कि महेंद्र देवेंद्र दास जी महाराज जहां एक ओर चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का कार्य कर रहे हैं वहीं संस्कृत भाषा के उन्नयन संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी निरंतर प्रयासरत है. वहीं महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में शिक्षण संस्थान के रूप में सबसे पहले 1931 में संस्कृत महाविद्यालय की ही स्थापना की गई और आज शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह विकास का क्रम निरंतर पूरे देश और विदेशों में व्याप्त होता जा रहा है महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि गुरु राम राय दरबार साहिब सभी विषयों को लेकर के चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो या सामाजिक उन्नयन व लोक संस्कृति तथा संस्कृत का संवर्द्धन हो हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है.

महाराज जी द्वारा, गुरु राम राय एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित समस्त संस्थाओं द्वारा ‘ कार्यक्रम क्रियान्वयन’ विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित ‘मेरी योजना’ पुस्तकों के माध्यम से, सरकार की योजनाओं के प्रचार- प्रसार में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *