एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल अफिसर्स एसोसिएश उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक अधिवेशन

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

आज एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल अफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड के जनपद शाखा-देहरादूनन का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री उमेश शर्मा काऊ, मा. विधायक रायपुर, देहराइन की गरिमामयी उपस्थिति रही, कार्यक्रम में प्रथम सत्र में संगठन द्वारा संगठन के हितों में किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताते हुए भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई, अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगटन का चुनाव किया गया, जिसमें समस्त कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित की गई, जिसमें प्रदीप घिल्डियाल, अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार चौटाला, उपाध्यक्ष ,चरण सिंह मनवाल-उपाध्यक्ष, जनपदीय सचिव पद पर राम गोपाल जगूडी, अरुण कुमार-संगठन सचिन पल्लवी कुकरेती – सांस्कृतिक सचिन, नितिन कुमार-संयुक्त सचिव, अशोक बौड़ाई-कोषाध्यक्ष, बलबीर भाकुनी-प्रचार सचिव, और सुनीता उनियाल-संप्रेछक को निर्वाचित घोषित किया गया. अधिवेशन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जनपद. पौड़ी गढ़वाल पी. एल.भारती, मुख्य चुनाव अधिकारी रामविमल, प्रधानाचार्य रा.इ.का.सोडा सरोली, चुनाव अधिकारी भास्कर रावत प्रवक्ता बुरांस खंडा, सहायक चुनाव अधिकारी संजय नैथानी, रा.इ.का नाथुवावाला व आशीष थपलियाल मंडलीय उपाध्यक्ष चुनाव प्रवेछक के रूप में उपस्थित रहे अधिवेशन में उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज के प्रांतीय महामंत्री मुकेश बहुगुणा एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल, पूर्व मंडलीय सचिन व उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के जनपदीय अध्यक्ष मुकेश ध्यानी, एवं सचिव सुभाष सूड़ी, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के मंडलीय सचिव संजय भास्कर एवं सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह विष्ट, रवीन्द्र खुकशाल, सहित 350 सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के फलस्वरूप जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पी. एल भारती व संगठन के मंडलीय अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल द्वारा नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शपथ ग्रहण करवाई गई, अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप घिल्डियाल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों, चुनाव अधिकारियों एवं मंचाशीन पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *