टिहरी में दर्दनाक बस हादसा: 5 की मौत, 23 घायल, रेस्क्यू जारी
टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक यात्री बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में कुल 28 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अब तक 5 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 23 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
SDRF टीम सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज रही है। अभी भी कुछ क्षेत्र खाई में कठिन होने के कारण रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है।
