लक्सर | 12 जनवरी 2026
मुरादाबाद मंडल के लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों को ठहराव दिए जाने के अवसर पर सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12358) सहित कुल चार ट्रेनों के लक्सर स्टेशन पर ठहराव की शुरुआत की गई।
गाड़ी संख्या 12358 (अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस) के आज निरस्त होने के कारण इसका प्रतीकात्मक रैक लक्सर स्टेशन पर लाया गया, जिसका विधिवत स्वागत किया गया। इस प्रतीकात्मक रूप से संचालित गाड़ी को माननीय सांसद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर पालिका परिषद लक्सर के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल पारितोष गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी, नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में यात्रीगण, रेलवे कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, मुरादाबाद मंडल की सांस्कृतिक टीम तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (उत्तर रेलवे/मुरादाबाद मंडल) की टीम उपस्थित रही।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पारितोष गौतम ने फ्लावर पॉट भेंट कर माननीय सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री संजीव कुमार का स्वागत किया।
लक्सर स्टेशन पर चार अतिरिक्त लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की घोषणा से नगर क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मंडल सांस्कृतिक टीम द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
लक्सर स्टेशन पर ठहराव पाने वाली ट्रैन व समय
-
गाड़ी संख्या 12358 – अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस
-
आगमन/प्रस्थान समय: 12:18 – 12:20 बजे
-
संचालन दिवस: अमृतसर से सोमवार एवं गुरुवार
-
-
गाड़ी संख्या 14627 – सहरसा–छैहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस
-
लक्सर पर आगमन/प्रस्थान: 13 जनवरी 2026 को सायं 18:32 – 18:34 बजे
-
संचालन दिवस: सहरसा से सोमवार
-
-
गाड़ी संख्या 14628 – छैहरटा–सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस
-
लक्सर पर आगमन/प्रस्थान: 18 जनवरी 2026 को प्रातः 06:21 – 06:23 बजे
-
संचालन दिवस: छैहरटा से शनिवार
-
-
गाड़ी संख्या 12357 – कोलकाता–अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
-
लक्सर पर आगमन/प्रस्थान: 14 जनवरी 2026 को प्रातः 09:42 – 09:44 बजे
-
संचालन दिवस: कोलकाता से मंगलवार एवं शनिवार
-
