पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर गोली लगने से एक युवा किसान की मौत, स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही हैं

Slider उत्तराखंड

किसान अपनी मांगों को लेकर खास तौर पर MSP सहित अन्य मांगों पर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले नौ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच आज हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दावा किया कि बुधवार आज पुलिस से झड़प के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्ष के एक किसान की मौत हो गई है। जिसके बाद किसान लगातार भड़के हुए हैं। इस किसान का नाम शुभकरण सिंह बताया जा रहा है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार होगा उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों का विरोध प्रदर्शन, पंजाब की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और MSP पर कानून को लेकर आज SKM(संयुक्त किसान मोर्चा) की बैठक है , वहां (खनौरी बॉर्डर पर) एक किसान शहीद हुआ है। पुलिस ने उन पर फायरिंग की।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *