बड़कोट/ सिलक्यारा:
41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से विश्व में चर्चा में आईं सिलक्यारा टनल एक बार फिर चर्चा में है। यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर आल वेदर रोड निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल के बाहर काम कर रही लोडर मशीन खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिथौरागढ़ निवासी गोविंद कुमार लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है।
वही चौकी इंचार्ज ब्रह्मखाल गंभीर तोमर के अनुसार होली के दिन बीते सोमवार शाम करीब 7 बजे सिलक्यारा सुरंग के बाहर काम चल रहा था । कार्य मे लगी लोडर मशीन अचानक सुरंग के बाहर आते ही सीधे खाई में जा गिरी । इस हादसे में चालक गोविंद कुमार गंभीर घायल हो गए । वहां पर अन्य कार्यरत कर्मचारियों ने घायल गोविंद कुमार को खाई से बाहर निकाला और निकट अस्पताल ले जाते समय गोविंद कुमार ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। जिसके बाद गोविंद कुमार का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।