भारत के पड़ोसी देश मालदीव में चुनाव के नतीजे हिडन एजेंडा वालों को जवाब”, जीत के बाद बढ़ा मुइज्जू का घमंड! भारत पर साधा निशाना
पड़ोसी देश मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC ) ने संसदीय चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। इस बड़ी जीत के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने फिर से भारत को तेवर दिखाते हुए कहा कि… “हालिया चुनाव के नतीजों ने दुनिया को ये दिखा दिया है कि मालदीव के लोग अपना भविष्य चुनने में स्वायत्तता चाहते हैं, ना कि मालदीव पर किसी तरह का विदेशी दखल।”
मालदीव में चीन समर्थित वाली पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी ने 93 में से 68 सीटों पर जोरदार जीत हासिल की है, जबकि गठबंधन में उनकी साझेदार पार्टियों मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (एमडीए) ने दो सीटों पर अपना परचम लहराया। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने इस बयान को संसदीय चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद दिया।
मुइज्जू ने अपने बयान में कहा कि “हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ये बता दिया है कि हम एक गौरवान्वित देश है, जिसे की संप्रभुता और स्वतंत्रता हमें पसंद है। मालदीव के संसदीय चुनाव का परिणाम इस बात का बड़ा सबूत है कि मालदीव के नागरिक मालदीव के भविष्य के लिए इस्लाम और इसके सिद्धांतों में अपना विश्वास बनाए हुए हैं। ये जीत मालदीव के लोगों की दूरगामी विकसित सोच और उनके लक्ष्यों को लेकर दुनिया को दिया गया एक बड़ा संदेश है।