भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राज्यवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की “हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हमारे प्रदर्शनकारी किसानों पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर व वाहन भी तोड़ दिए गए है । हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। फायरिंग में युवा किसान की मौत की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए । बलबीर सिंह राज्यवाल ने कहा कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की ‘महापंचायत’ होगी।” जिसमें हम पूरे देश के किसानों को आह्वान करते है कि वे इस महापंचायत में शामिल होने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे।
#WATCH भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राज्यवाल ने कहा, "हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए। हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। (किसान की मौत की) न्यायिक जांच… pic.twitter.com/BDSVBecMH6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024