पाकिस्तान से चार बच्चों समेत आई सिमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी देश दुनिया भर में सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
पर इस बार दोनों की शादी को लेकर पाकिस्तान से आई सचिन की प्रेमिका पत्नी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
पाकिस्तान से पहले नेपाल और फिर नेपाल से होते हुए भारत आई महिला सीमा हैदर की मुसीबत अब बढ़ती नजर आ रही है।
पाकिस्तानी के नागरिक व सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने अपने एक बयान से मीडिया को बताया कि कोर्ट ने सीमा हैदर उनके पति सचिन मीणा साथी ही वकील एपी सिंह विवाह कराने वाले पंडित और सभी बारातियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी की है।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पारिवारिक कोर्ट ने समन जारी कर सीमा हैदर व सचिन, शादी कराने वाले पंडित और बारातियों को 25 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।
पाकिस्तान के गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने जानकारी दी कि कोर्ट द्वारा दिये गए समन पर यह सभी 25 में को कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं, तो कोर्ट ने साफ किया है कि इस मामले में कोर्ट एकतरफा सुनवाई भी कर सकता है।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पाकिस्तानी पहले पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने कहा कि अब सीमा हैदर के मामले में जल्द ही पाकिस्तान से गुलाम हैदर भारत में गवाही देने के लिए आ सकते हैं।