उद्धव ठाकरे गुट को लगा झटका महिला सांसद को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया

Slider उत्तराखंड

महाराष्ट्र में शिवसेना की वर्तमान में सांसद कलाबेन डेलकर को बीजेपी ने दिया टिकट अपनी दूसरी सूची में टिकट दिया है।

भाजपा ने बीते बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत , पू्र्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई और भाजपा केंद्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी जैसे बड़े नामों को उम्मीदवारी बनाया गया है। इन सब बड़े नामों से अगर नज़र हटाये और देखे तो महाराष्ट्र की कॉलम में दादरा नगर हवेली संसदीय सीट को देखे तो भाजपा ने इस लोकसभा सीट से शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की वर्तमान सांसद को टिकट दिया है। ये शिवसेना उद्धव गुट की सांसद कलाबेन डेलकर है।

भाजपा ने बीते बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट से वर्तमान शिवसेना सांसद कलाबेन डेलकर को टिकट दे दिया है। सांसद कलाबेन डेलकर ने अपने स्व०पति और सांसद मोहन डेलकर की मृत्यु के बाद 2021 में तत्कालीन अविभाजित शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप के टिकट पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट के लिए उपचुनाव जीता था। मोहन डेलकर के निधन से ये सीट खाली हो गई थी। बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी दूसरी सूची में उम्मीदवारों में सांसद कलाबेन डेलकर नाम शामिल है।

जिसके बाद से उद्धव ठाकरे ग्रुप की शिवसेना में हड़कंप मचा हुआ है। हाला की अभी तक उनकी तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *