उत्तरकाशी के जखोल में बस पलटी कई घायल

Slider उत्तराखंड

उत्तरकाशी : 

जनपद उत्तरकाशी के जखोल क्षेत्र के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस पलट गई। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुची और घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल।

आज उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 7 PA 4177 उत्तरकाशी के जखोल से देहरादून जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट गई। कुछ घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की जखोल क्षेत्र सुनकंडी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते में ही पलट गई है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई व बीच रास्ते में एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि बस में लगभग 28 लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाल दिया गया है व 14 घायल लोगों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सीएससी मोरी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से 06 गम्भीर घायलों को उपचार दिया गया व बाकी अन्य यात्री सभी सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *