चमोली: 64 स्थनीय श्रद्धालुओं का दल पहुंचा पार्वती कुंड

Slider उत्तराखंड चारधाम संस्कृति

चमोली: 

चमोली जिले में स्थित बाराहोती में स्थानीय लोगों का 64 सदस्य एक समूह पार्वती कुंड पहुंचा, जहाँ उन्होंने देव स्थल पर पूजा अर्चना कर परंपरागत तरीके से प्रार्थनाएँ कीं। देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक विरासत से फिर से जुड़ने का यह प्रयास व्यापक सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

देवभूमी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित इस बाराहोती क्षेत्र में विभिन्न स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा की जाती है तथा इन देवी-देवताओं को यहाँ की भूमि और लोगों का रक्षक माना जाता है। इनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु लम्बे समय से इनकी पूजा करते आ रहे हैं। इस क्षेत्र का प्राचीन काल से ही बड़ा धार्मिक मान्यताओं, लोककथाओं और किंवदंतियों का समृद्ध इतिहास रहा है। इस जगह से जुड़ी विभिन्न दैवीय घटनाओं और लोकगाथाओं की कहानियां यहाँ परम आध्यात्मिक सुख की अनुभूति कराती हैं। इस क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक झरनों, हिमालय के विशाल पर्वतों और नदियों को पवित्र माना जाता है, साथ ही ये यहाँ की स्थानीय पारंपरिक प्रथाओं के महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *