चमोली/थराली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जनपद के थराली क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राहत शिविरों और आपदा से क्षतिग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से संचालित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी अपील की कि वे राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद मिल सके।