हल्द्वानी:
नैनीताल कब आस पास के जंगलों में भड़की आग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक जारी है। माना जा रहा है कि वन विभाग की सुस्त चाल से नाराज सीएम धामी ने मामला बिगड़ता देख खुद मोर्चा संभाला है।
आपको बता दे कि वनाग्नि को लेकर सीएम धामी ने आज सुबह ही भारतीय वायु सेना से मदद मांगी थी। जिसके बाद से भारतीय वायुसेना के एमई 17 हेलीकॉप्टर ने नैनी झील से पानी भर कर नैनीताल के आसपास के पहाड़ों में भड़की आग को बुझाने का काम शुरु कर दिया है।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंच कर अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर वनाग्नि पर कड़े निर्देश दिए हैं। “प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। वायुसेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करूंगा।” : मुख्यमंत्री धामी*