कांग्रेस का मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस वरिष्ठ नेता कमलनाथ के साथ जहा कई विधायक भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। तो इसी दौरान अब पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब कांग्रेस के अंदर के सूत्रों के अनुसार, पंजाब से आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद व वरिष्ठ नेता, मनीष तिवारी भी भाजपा के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
माना ये जा रहा हैं कि इस बार मनीष तिवारी पंजाब की आनंदपुर साहिब की लोकसभा सीट की जगह भाजपा में शामिल हो कर लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा सूत्रों की बताया करे तो लुधियाना सीट में पार्टी के पास सक्षम उमीदवार है। पर इस लुधियाना लोकसभा सीट को लेकर मनीष तिवारी व भाजपा में अभी दूरी बनी हुई है। जिसे लेकर मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर एक रुकावट माना जा रहा है।
वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के भाजपा के साथ किसी भी तरह का संपर्क में होने की बात से उनके कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। कहा गया है की ‘मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की मात्र एक अटकलें है जो कि निराधार हैं ।