उत्तराखंड के संस्कृत विद्यार्थियों को विदेशों में रोजगार से जोड़ने की पहल

Slider उत्तराखंड

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला की अध्यक्षता में डॉ. प्रकाश चंद्र पंत एवं डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ने विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दो सचिवों से उत्तराखंड के संस्कृत विद्यार्थियों को विदेशों में रोजगार से जोड़ने बावत चर्चा की।

सर्वप्रथम पी कुमारन, विदेश सचिव (पूर्व), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से उनके कार्यालय में भेंट की। विदेश सचिव से विश्व के पूर्वी देशों में संस्कृत भाषा की दशा एवं भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे कैसे रोज़गार से जोड़ा जा सकता है, के सम्बंध में चर्चा हुई।

इसके साथ ही विदेश सचिव (दक्षिण) श्रीमती नीना मल्होत्रा, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से उनके कार्यालय में भेंट संपन्न हुई। सचिव संस्कृत शिक्षा ने उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु किए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से चर्चा की। साथ ही विश्व में संस्कृत जिज्ञासु देशों की सूचना साझा करने हेतु अनुरोध किया जिससे संस्कृत छात्रों को रोज़गार मुहैया कराने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जा सके।

दोनों सचिव महोदयों के द्वारा एक अनुरोध पत्र भेजने हेतु कहा गया जिससे संबंधित देशों के राजदूतों/ उच्च आयुक्तों से मांग प्राप्त की जा सके।

विदेश सचिव (दक्षिण) ने यह भी अवगत कराया कि 24-25 नवंबर, 2025 को कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों के संस्कृत विद्वान सम्मिलित होंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय नवंबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन आयोजित कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय विद्वानों के विदेश से गमन आगमन का व्यय भारत सरकार वहन कर ही रही है तथा स्थानीय व्यय विश्वविद्यालय वहन करे। इस सेमिनार से उत्तराखंड के संस्कृत विद्वान अंतरराष्ट्रीय संस्कृत विद्वानों तथा अंतराष्ट्रीय विद्वान संस्कृत भाषा से परिचित होंगे।

विदेश सचिव (दक्षिण) ने कहा कि इस संबंध में यथाशीघ्र एक प्रस्ताव विदेश मंत्रालय को प्रेषित किया जाय जिससे संबंधित अंतराष्ट्रीय विद्वानों को समसमय सूचित किया जा सके।
सचिव संस्कृत शिक्षा, उत्तराखंड सरकार ने उक्त विषय पर सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव प्रेषित किए जाने आश्वासन प्रदान किया।

इससे पूर्व सचिव दीपक कुमार गैरोला ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा प्रकाशित केन्द्र एवं राज्य सरकार से संबंधित योजनाओं की पुस्तक ‘ मेरी योजना’ भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *