राजस्थान/ श्रीगंगानगर :
राजस्थान के श्रीगंगानगर में युवकों के ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले युवती भाभी ने भी गैंग रेप से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं आत्महत्या करने वाली युवती के परिवार वालों का आरोप है कि दोनों भाभी व ननद गांव के तीन युवकों द्वारा ब्लैकमेल कर उनके साथ बार बार रेप से परेशान हो गई थी। जिस कारण पहले भाभी ने आत्महत्या कर ली और बाद में ननद ने।
राजस्थान में श्रीगंगानगर से शर्मसार करने वली घटना ने आज के समाज में बढ़ते महिलाओं के यौन शोषण पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। श्रीगंगानगर में युवकों द्वारा ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप से परेशान हो कर तीन महीने पहले भाभी ने और अब ननद ने भी इन दबंग युवकों से परेशान आ कर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार ये घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के कस्बे राजियासर थाने के अंतर्गत एक गांव की है। जहां बुधवार की रात को एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने वाली युवती के भाई के अनुसार गांव के तीन युवक कई समय से उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे थे। उसकी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गैंग रेप करते थे। जिसके बाद तीनों युवकों ने पत्नी से ननद को भी उनके साथ संपर्क करने को कहा। उन्होंने ननद के सम्पर्क न करवाने पर वीडियो को वायरल करने की लगातार धमकी दे रहे थे।
20 दिसंबर 2023 को विवाहिता ने तंग आकर आत्महत्या कर ली थी
गांव में बदनामी के डर के चलते उसकी पत्नी ने अपनी ननद का संपर्क भी इन तीनों युवकों से कराया। जिसके बाद तीनों युवकों ने ननद को डरा धमका कर उसके साथ भी गैंग रेप किया। इसी बीच युवकों से तंग आकर 20 दिसंबर 2023 को उसकी पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जब स्थानीय पुलिस में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया तो मृतक युवती ने बीते 24 मार्च को भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिसके चलते पुलिस पर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। बुधवार की रात इस युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना पर एसपी श्रीगंगानगर का बयान
वहीं इस पूरी घटना पर श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक युवती अपनी भाभी की आत्महत्या के बाद अपने परिवारवालों के साथ एसपी कार्यालय उनसे मिलने आई थी। युवती द्वारा पुलिस जांच में टालमटोल रवैये से परेशान थी। जिस पर जांच अधिकारी को बदल दिया गया था। तीन आरोपी युवकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी तीसरे युवक की तलाश जारी है। इस मामले में जब मृतक युवती की भाभी ने जब 20 दिसंबर में आग लगाकर आत्महत्या करी थी तो महिला पक्ष के परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था जिसकी अभी जांच चल रही है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम गांव में तैनात
वहीं पूरे मामले की गंभीरता को लेकर और मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए। गांव में डीएसपी प्रतीक मील और राजियासर एसएचओ सतीश यादव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस पूरे मामले छानबीन में जुटी है। दूसरी ओर इस घटना से राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को एक बार फिर से सार्वजनिक कर दिया है। अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी मामले की जांच कर आरोपियों को सजा दिला पाएगी।