देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकास्ट) द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार राज्य स्तरीय “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग” आयोजित की जा रही है। इस अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 28 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रस्तावित 20वें राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन के साथ किया जाएगा।
प्रीमियर लीग की प्रतियोगिताएँ ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित होंगी। ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएँ जनपद स्तर तक पहुँचेंगे और अंततः सभी 13 जनपदों के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग के माध्यम से यहाँ छात्रों के ज्ञान के साथ-साथ नवाचार, समस्या-समाधान, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और स्थानीय समस्याओं (जैसे भूस्खलन, जल संरक्षण, पर्वतीय कृषि) से जुड़े वैज्ञानिक समाधान पर विशेष जोर रहेगा। इसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक दृष्टि के साथ-साथ स्थानीय चुनौतियों के समाधान हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के समन्वयक यूकास्ट वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने बताया कि यूकोस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के दिशा निर्देशों एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की भावनाओं के अनुरूप इस आयोजन में केवल शहरी क्षेत्रों ही नहीं, बल्कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी समान अवसर मिलेगा। इससे ग्रामीण अंचलों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आएँगी और प्रदेश में नवाचार एवं स्टार्टअप संस्कृति को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह पहल न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करेगी, बल्कि प्रदेश को भविष्य में वैज्ञानिक राज्य के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।