देहरादून/मेरठ :
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, हरीश रावत दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे, तभी हाईवे पर अचानक सामने एक वाहन आ गया। ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक में पोस्ट कर अपनी कुशलता की पुष्टि करते हुए कहा कि *”मैं ठीक हूँ, चिंता की कोई बात नहीं है, गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है।”*
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में श्री हरीश रावत के सकुशल बचने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया और उनकी पूर्ण कुशलता की कामना की।