देहरादून में हाईप्रोफाइल बिल्डर ने की आत्महत्या, इनको ठहराया जिम्मेदार ……

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र मे बिल्डर ने आत्महत्या कर ली है। बिल्डर का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे मिला है। बिल्डर का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए बड़े बिजनेसमैन को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के मुताबिक बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी देहरादून में ही पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी में रहते थे। शुक्रवार को उन्होंने सोसाइटी के पास ही निर्माणधीन बिल्डिंग में सुसाइड कर लिया। परिजन सतेंद्र सिंह साहनी को लेकर हॉस्पिटल भी गए, लेकिन डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र सिंह साहनी के पास जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन को जिम्मेदार ठहराया है।

सतेंद्र सिंह साहनी ने अपने सुसाइड नोट मे साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन पर निर्माणाधीन परियोजना मे भागीदार के एग्रीमेंट के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सतेंद्र सिंह साहनी ने सुसाइड नोट में एक बड़े नेता का नाम भी लिखा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े बिल्डर सतेन्द्र सिंह साहनी (बाबा साहनी) ने एक निर्माणाधीन इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली गयी है। उन्होने पैसेफिक हिल्स के नजदीक एक निर्माणाधीन इमारत की आठंवी मजिल से छंलाग लगाकर अपनी जान दे दी है।

सूत्रों के अनुसार एफआईआर सुसाइड पत्र और साहनी के करीबियों से बातचीत के मुताबिक दो प्रोजेक्ट पर संजय गर्ग के साथ काम कर रहे साहनी (Sahni Structures LLP-Sahni Infra LLP कम्पनी) की मुलाकात डालनवाला में रहने वाले अनिल गुप्ता से कराई गई। अनिल ने खुद को यूपी के बड़े कारोबारी के तौर पर पेश किया। उन पर यकीन करते हुए साहनी ने अपने दोनों Projects में उनको Sleeping Partner बना लिया। बाद में अनिल गुप्ता यकायक खामोश हो गए। उनकी जगह अजय गुप्ता सामने आ गए। उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी कम्पनी में अपने लोगों को भरना शुरू किया। इसके साथ ही कारोबारी झगड़े शुरू होने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *