पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा: नदी में गिरी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल
पिथौरागढ़, उत्तराखंड | मंगलवार, 15 जुलाई 2025
पिथौरागढ़ ज़िले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुवानी से बोकटा की ओर जा रही सवारियों से भरी एक मैक्स वाहन भंडारी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है। सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु मुवानी पीएचसी पहुंचाया गया है। वहीं थल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की एक और भयावह तस्वीर पेश करता है, जिस पर अब गंभीर मंथन और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।