बहराइच:
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में अब तक करीब 50 से अधिक गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है। भेड़ियों के हमले में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे और भेड़िए के हमले से पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की साथ ही उनसे बातचीत कर जल्द से जल्द भेड़ियों से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए कहा कि ‘अगर कोई भेड़िया हमला करता दिखाई दे तो तुरंत भेड़िए को गोली मार दो’ । अब तक आदमखोर भेड़ियों ने बहराइच जिले के कई गांव में करीब दस से अधिक ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है । भेड़ियों के लिए आसानी से शिकार बनाना बच्चे और महिलाएं हैं ।