नई दिल्ली :
ईरान के एक प्रेस टीवी ने एक्स ( X ) पोस्ट में लिखा कि खोजी दल ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की जगह की पहचान कर ली है। इस दुर्घटना में किसी के भी जीवित होने का कोई सुराग नहीं मिला है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में उनके अलावा ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और भी सवार थे। इसके अलावा कुछ धार्मिक नेता भी इसी हेलिकॉप्टर में थे। हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की उम्मीद नहीं है। वही खोजी दल ने रेस्क्यू के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे हों।