जहां एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व किया न शामिल होने का निर्णय , तो वहीं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व o वीरभद्र सिंह के बेटे और हिमाचल के मंत्री ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाने का किया निर्णय लिया है ।
जिसे लेकर अब कांग्रेस में घमासान छिड़ता नजर आ रहा है। एक तरफ जहा कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या में शामिल नहीं होगी । पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को इस संबंध में अपने आधिकारिक बयान जारी करते हुए ये एलान किया था। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के इस बयान का विरोधी अब खुल कर देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस के कई सांसदो, विधायको और नेताओं ने पार्टी के इस फैसले को गलत बताया है। वहीं अब बड़ी खबर कांग्रेस की हिमाचल सरकार से आ रही है। जहां पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व o वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस की सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना बयान जारी किया है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि वो 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह पर अयोध्या में शामिल होंने जा रहे हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण के लिए आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के पद अधिकारियों का धन्यवाद किया है।