देहरादून;
आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन नामांकन करेंगे । उनका कहना है कि…. “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के आह्वान को देश ने स्वीकार किया है। इससे हमें अपनाना चाहिए। नामांकन करते समय हमें भीड़ से बचना चाहिए जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो।”
साथ ही भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि “भाजपा एक सागर है इसमें मिलने के लिए सभी दल आतुर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलीकरण पर ज्यादा अधिक ध्यान दे रहे है । जिसके चलते अब सब कार्य सरल हो गए हैं। हमें भी डिजिटल की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। जब उम्मीदवार के साथ नामांकन प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की भीड़ होती है,जिसस कारण सड़को में जाम की स्थिति बन जाती हैं। जिसके चलते जनता को आवाजाही में दिक्कत होती है । जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया की कल्पना की है तो हमे उसे पूरा करना होगा।