मुंबई, 21 अक्टूबर 2025
हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें फिल्मी दुनिया में सिर्फ असरानी के नाम से जाना जाता था, का बीते सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से संक्षिप्त बीमारी से जूझ रहे थे।
असरानी का फिल्मी सफर पाँच दशकों से भी अधिक लंबा रहा। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया और हास्य से लेकर गंभीर हर तरह की भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। उनके अभिनय में एक सहजता और अदायगी की वह खास बात थी, जो उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाती रही।
1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में असरानी द्वारा निभाया गया सनकी जेलर का किरदार आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है। उनकी प्रसिद्ध डायलॉग डिलीवरी और हास्य से भरा अभिनय उस फिल्म का अहम हिस्सा बन गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘नमक हराम’, ‘गुड्डी’, ‘छोटी सी बात’, ‘अभिमान’, ‘राजा बाबू’, और ‘हम’ जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं।
असरानी ने न केवल अभिनय किया, बल्कि कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया। उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शशि कपूर, जया भादुरी और गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की। उनकी कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय हास्य कलाकारों में शामिल किया।
सिनेमा जगत में असरानी के निधन से गहरा शोक व्याप्त है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “असरानी जी के साथ अनगिनत यादें जुड़ी हैं। उनका जाना एक युग का अंत है।” वहीं, जया बच्चन ने कहा — “‘गुड्डी’ में मेरे साथ उनका काम आज भी मेरे दिल के करीब है।”
असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की शिक्षा ली थी। वहीं से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई थी, जिसने आगे चलकर उन्हें हिंदी सिनेमा का एक स्थायी और प्रिय चेहरा बना दिया।
उनके परिवार में पत्नी मंजू असरानी, जो स्वयं एक अभिनेत्री हैं, और एक पुत्र हैं।
फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों ने असरानी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
“हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं…” — यह डायलॉग शायद अब पहले से कहीं ज़्यादा गूंजेगा, क्योंकि उसे कहने वाला कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहा।