राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की एक बड़ी पहल कर डाली है।
उन्होंने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि दिए की मुख्यमंत्री का काफिला भी अब आम आदमी की तरह सड़कों में ट्रैफिक रूल में चलेगा। हर चौराहों पर लालबत्ती ( Red light ) होने पर उनका भी काफिला जनता की तरह ही यातायात नियमों के लिए रुकेगा। सीएम भजनलाल शर्मा की इस पहल पर लिए गए इस निर्णय से राजस्थान की जनता को वीआईपी की आवाजाही के चलते लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी ।
इससे पहले वीआईपी मूवमेंट से लगे जाम में फंसने की वजह से गंभीर मरीजों की एम्बुलेंस को परेशानी होती थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से अब फैसला लिया गया है कि अब वह भी लाल बत्ती होने पर सड़क के चौराहे पर रुकेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के पक्षधर रहे हैं।